Mahaveer ka Janm kahan hua tha | महावीर का जन्म कहाँ और कब हुआ था?

Mahaveer ka Janm kahan hua tha :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग आपका हार्दिक स्वागत है आज के इस नए लेख में इस नए लेख के मदद से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि आखिर महावीर का जन्म कब हुआ था और कहां हुआ था महावीर से संबंधित बहुत से सवाल आपको परीक्षाओं में देखने को मिलेंगे।

मगर कई सारे ऐसे भी लोग हैं जिन्हें महावीर से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त नही है तो अगर आप भी जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बन रहे।


महावीर का जन्म कब हुआ था?

विभिन्न स्रोतों और कुछ ऐतिहासिक पुराणों के अनुसार महावीर का जन्म 6वीं या 5वीं सदी ईसा पूर्व हुआ था।


महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?

महावीर स्वामी का जन्म कुण्डलपुर (वर्तमान में कुंदलपुर, जिला बलोद, छत्तीसगढ़, भारत) में हुआ था। यह जगह विशेष रूप से जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी के जन्मस्थान के रूप में मानी जाती है। महावीर स्वामी जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में से एक माने जाते हैं और उन्हें जैन समुदाय में भगवान के रूप में पूजा जाता है।


Watch this for more information


FAQ, s

Q. महावीर स्वामी का प्रथम उपदेश

Ans. महावीर स्वामी का प्रथम उपदेश ” अहिंसा, करुणा और सत्य की शिक्षा ” पर आधारति था।

Q. महावीर स्वामी के गुरु कौन थे?

Ans. महावीर स्वामी के गुरु “गौतम स्वामी” थे।

Q. महावीर स्वामी के प्रथम गुरु कौन थे?

Ans. महावीर स्वामी के प्रथम गुरु “इंद्रभुति गौतम” थे।


Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आप जान चुके होंगे कि महावीर का जन्म कब हुआ था और कहां पर हुआ था तो इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।


Also Read :- 

Leave a Comment