काला गुलाब कहां पाया जाता है? | Kala Gulab Kis Desh paya jata hai

Kala Gulab Kis Desh paya jata hai :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। दोस्तों आपने लाल गुलाब, पीला गुलाब और गुलाबी गुलाब तो अवश्य देखा होगा मगर क्या आपको पता है कि इस पृथ्वी पर काला गुलाब भी पाया जाता है।

अब आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर काला गुलाब कहां पर पाया जाता है और किस देश में पाया जाता है और काला गुलाब कैसा दिखता है। तो अगर आप काला गुलाब से संबंधित अत्यधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम काला गुलाब से जुड़ी हर एक जानकारी साझा करने वाले हैं और आपको काला गुलाब का फोटो भी दिखाने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


काला गुलाब कहां पाया जाता है? | Kala Gulab Kis Desh paya jata hai

काला गुलाब ज्यादातर ” तुर्की ” में पाया जाता है। तुर्की के अलावा होलेंड और नीदरलैंड में भी काला गुलाब पाये जाते हैं। इन तीनों देशों के अलावा काला गुलाब शायद ही कहीं पर पाया जाता है। तुर्की, होलेंड और नीदरलैंड जैसे देशों में काला गुलाब को अलग-अलग नाम से जाना जाता है जैसे की :- हफजी रोज, अरब दुल्हन, अरबी ब्यूटी और इत्यादि।


काला गुलाब से सम्बंधित जानकारी

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि काला गुलाब आम गुलाब की तरह ही होता है और इसका पूरा आकार भी आम गुलाब जैसा ही होता है बस यह रंग का काला होता है जिस तरह से अन्य गुलाब गुलाबी लाल होते हैं ठीक यह गुलाब काला होता है ।

इसी लिए इसको काला गुलाब कहा जाता है और यह बहुत ही खास प्रकार का गुलाब होता है। जो की बहुत ही कम जगह पर पाया जाता है इस गुलाब का उपयोग पूजा पाठ के लिए किया जाता है क्योंकि इस गुलाब को बहुत ही शुद्ध पुष्प के श्रेणी में रखा जाता है।

काला गुलाब का उपयोग औषधि गुण के स्थान पर भी किया जाता है क्योंकि इस गुलाब में और इस गुलाब के पत्तियों में कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं जिस से रोग और इत्यादि जैसे समस्याओं का समाधान भी किया जा सकता है।

अगर आप अपने देश में काला गुलाब को ढूंढेंगे और खरीदेंगे तो आपको यह बहुत ही महंगा पड़ेगा क्योंकि यह गुलाब सिर्फ तुर्की में पाया जाता है। अलग-अलग देशों के मुकाबले तुर्की में काले गुलाब का कीमत बहुत ही सस्ता रहता है।


काला गुलाब का फोटो | black rose’s photo

black rose photo


FAQ, s

Q. भारत में काला गुलाब कहाँ पाया जाता है?

Ans. भारत देश के बैंगलोर राज्य में आपको काला गुलाब देखने को मिल सकता है।

Q. क्या काले गुलाब असली होते हैं?

Ans. जी हा दोस्तों वास्तव में काले गुलाब होते है।

Q. क्या मैं काले गुलाब उगा सकता हूं?

Ans. अन्य जगहों पर काला गुलाब उगाना काफी ही कठिन है मगर फिर भी आप उगा सकते हैं उसके जैसा आपको एक माहौल बनाना होगा तब जाकर के उसे माहौल और वातावरण में काला गुलाब हो सकता है।

Q. गुलाब कहाँ का राष्ट्रीय फूल है?

Ans.  इराक का राष्ट्रीय फूल ” गुलाब ” है।

Q. सबसे महंगा गुलाब कौन सा है?

Ans. जूलियट रोज (Juliet Rose) नामक गुलाब सबसे महँगा होता है।


Conclusion

तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आप जान चुके होंगे कि काला गुलाब कहाँ पाया जाता है और काला गुलाब कैसा दिखता है। इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।


Also Read :- 

Leave a Comment