Ham kaha par hai :- दोस्तों बहुत से लोग अलग-अलग जगहों पर ट्रैवल करते रहते हैं मगर कई बार उनके साथ ऐसा होता है कि उन्हें पता ही नहीं होता है कि आखिर वह किस स्थान पर खड़े हैं और अगल-बगल कोई व्यक्ति भी नहीं दिखाई देता है, कि आखिर वह उनसे पूछ सके कि वह कहां पर है।
तो अगर आप भी किसी ऐसे प्रस्थिति में फस जाते हैं और आपको पता नहीं चलता है कि आप कहां पर खड़े हैं तो ऐसे में यह काफी कठिन परिस्थिति हो जाता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से गूगल से पूछ कर अपना खुद का लोकेशन पता लगा सकते हैं और जान सकते हैं कि आप कहां पर खड़े हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए और जानते हैं कि खुद का लोकेशन कैसे देखें और कैसे पता करें कि आप कहां पर हैं।
हम कहां पर हैं | गूगल हम कहां पर हैं?
फिलहाल में आप कहां पर हैं इसका पता लगाना बहुत ही आसान है आप गूगल के माध्यम से इसका पता लगा सकते हैं कि आप अभी कहां पर हैं चलिए आपको वह तरीका बताते हैं कि आखिर आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आप कहां पर हैं और आपकी लोकेशन क्या है।
Step 1. अभी आप कहां पर हैं इसका पता लगाने के लिए आपके फोन में गूगल मैप एप्लीकेशन होना चाहिए आजकल तो सभी के फोन में गूगल मैप एप्लीकेशन होता ही है। अगर आपके फ़ोन में गूगल मैप एप्लीकेशन नही है तो उसे प्लेस्टोर के माध्यम से डाउनलोड करें।
Step 2. गूगल मैप एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप अपने फोन में उसे ओपन करें। ।
Step 3. अब आपको अपने मोबाइल का लोकेशन ऑन कर लेना है।
Step 4. अब आपको गूगल मैप में एक लोकेशन का ऑप्शन दिखेगा जैसा कि नीचे फोटो में दिख रहा है उस पर क्लिक करना है।
Step 5. अब जैसे ही आप location के icon के पर क्लिक तो गुगल मैप आपको दिखा देगा कि आप फिलहाल के समय मे कहा है और उस जगह का नाम क्या है।
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप पता लगा सकते हैं कि आप फिलहाल के समय में कहां है और उस जगह का नाम क्या है और आप की मौजूदा लोकेशन क्या है।
गूगल हम कहां पर हैं ? – Google Ham Kahan Per Hai
दोस्तों अगर ऊपर में बताए गए तरीके से आपको पता नहीं चलता है कि आप अभी कहां पर हैं तो हमने आपके लिए एक और तरीका बताया है जिसको अपना करके आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं कि आप अभी कहां पर हैं।
इस तरीका को अपनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को ओपन करना होगा। अब हर एक मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को ऑन करने का तरीका अलग अलग होता है किसी में बटन दिया रहता है तो किसी में की साइड बार में टाइप करने से गूगल असिस्टेंट ओपन होता है या आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट नाम का ऐप जरूर मौजूद होगा उस पर भी क्लिक करके आप गूगल असिस्टेंट को ऑन कर सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में लोकेशन को ऑन करें और फिर गूगल असिस्टेंट को ओपन कर के उस से पूछें।
- मैं कहाँ हु।
- अभी मैं कहाँ पर हु।
दोनों में से कोई एक सवाल पूछ सकते हैं फिर गूगल असिस्टेंट आपको कुछ इस तरह से आपका लोकेशन बताएगा।
और यह भी बताएगा कि आप किस स्थान पर खड़े हैं।
हम किस गांव में हैं ?
दोस्तों गूगल आपका गांव का नाम तो काफी आसानी से बता सकता है मगर गूगल आपके गांव का लोकेशन तभी बता पाएगा जब आप खुद गूगल असिस्टेंट में अपने गांव का नाम सेव किए रहेंगे।
ऐसे में गूगल को आपके गांव का नाम बताना काफी मुश्किल हो सकता है और गूगल आपका लाइव लोकेशन भी काफी आसानी से बता सकता है मगर गांव का नाम पता करने के लिए आपको अपने गांव का नाम गूगल असिस्टेंट में सेव करना पड़ेगा।
FAQ, s
Q. अभी मैं कहां हूं मेरा लोकेशन बताओ?
Ans. अगर आपका मोबाइल लोकेशन ऑन है और आप गूगल से पूछते हैं की ” अभी मैं कहां हूं मेरा लोकेशन बताओ ” तो गूगल आपको सबसे ऊपर नहीं दिखा देगा कि आपका लाइव लोकेशन क्या है और आप कहां पर हैं।
Q. यह कौन सी जगह है?
Ans. यह कौन सी जगह है, इसका पता लगाने के लिए आपको गूगल मैप को ओपन करना होगा और अपने मोबाइल में लोकेशन को ओपन करना होगा और इसके बाद गूगल मैप को ओपन करने के बाद वहां आपको एक DOT ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर ब्लू बत्ती जल रही होगी उसी पर क्लिक करने के बाद आपका लोकेशन पता चल जाएगा।
Q. हम कहां पर है कौन से जिला में
Ans. आप कहां पर है और कौन से जिले में है इसका पता लगाने के लिए आपको गूगल असिस्टेंट से पूछना होगा कि आप कहां पर हैं इसके पूछने के बाद गूगल असिस्टेंट आपका लाइव लोकेशन के साथ आपको आपका जिला भी बता देगा।
Watch This For More Information :-
[ conclusion ]
दोस्तों आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरा अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आप पता लगा चुके होंगे कि गूगल से खुद का लोकेशन कैसे पता किया जाता है और गूगल असिस्टेंट से कैसे पूछा जाता है कि मेरा लाइव लोकेशन क्या है।
अगर आपके मन में अभी भी किसी चीज से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश अवश्य करेगी।
Also Read :-
- भोजपुरी का सुपरस्टार कौन है?
- 1 inch mein kitne mm Hote Hain
- 1 inch me kitne centimeter hote hai
- 1 dismil kitna square feet hota hai
- Illuminati meaning in hindi
- Union territory meūaning in hindi
- It’s My Pleasure Ka Reply Kya Dena Chahiye
- Nothing much meaning in hindi
- पुलिस को हिंदी में क्या कहते है?
- Dado sutto meaning in hindi