1 inch mein kitne mm Hote Hain :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में दोस्तों आप लोगों ने मिलीमीटर और इंच, मीटर इत्यादि जैसे मापक इकाई यों का नाम तो अवश्य सुना होगा।
मगर क्या आपको मालूम है कि 1 इंच में कितना मिलीमीटर होता है, 1 फुट में कितना मिलीमीटर होता है, एक मिली मीटर में कितना इंच होता है, अगर आपका जवाब ना है और आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
1 inch mein kitne mm Hote Hain | 1 इंच में कितने मिलीमीटर होते हैं?
1 इंच में 25.4 मिलीमीटर होते है।
Inchmm125.400 mm250.8 mm376.2 mm4101.6 mm5127 mm6152.4 mm7177.8 mm8203.2 mm9228.6 mm10254 mm
इंच और मिलीमीटर क्या होता है?
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें इंच और मिली मीटर एक प्रकार का मापक इकाई है जिसके मदद से किसी भी चीज की लंबाई और चौड़ाई मापी जाती है। आपने मीटर, सेंटीमीटर, फुट इत्यदि का नाम तो अवश्य सुना होगा यह भी मापक इकाई है ठीक उन्हीं के जैसा ही इंच और मिली मीटर होता है।
इंच को मिलीमीटर में कैसे बदले ?
हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि इंच को मिलीमीटर में बदलना काफी आसान है, अगर आप एक बार इस तरीका को समझ लेते है तो कितने भी इंच को झट से मिलीमीटर में बदल सकते है। तो नीचे में बताए गए फार्मूला को ध्यान से समझें और यह भी समझे कि किस प्रकार से इंच को मिलीमीटर में बदला जाता है।
1 इंच = 25.4 मिलीमीटर
इंच को मिलीमीटर में बदलने का Formula
मिलीमीटर = इंच की संख्या × 25.4
इसका अर्थ है कि जिस भी संख्या का इंच हो उसे मिलीमीटर में बदलने के लिये आपको 25.4 से गुणा करना होगा।
उदाहरण के लिए : –
1 इंच = 1 x 25.4 = 25.4 मिलीमीटर
2 इंच = 2 x 25.4 = 50.8 मिलीमीटर
3 इंच = 3 x 25.4 = 76.2 मिलीमीटर
इसी तरह, जिस भी संख्या वाली इंच को आप मिलीमीटर में बदलना चाहते हैं, आपको उसे 25.4 से गुणा करना होगा।
FAQ, s
Q. 12 एमएम कितना होता है?
Ans. 12 एमएम 0.47 इंच के बराबर होता है।
Q. 7 इंच में कितने एमएम होते हैं?
Ans. 7 इंच में 177.8 एमएम होते हैं।
Q. 1 सेंटीमीटर कितने इंच का होता है?
Ans. 1 सेंटीमीटर 0.39 इंच के बराबर होता है।
Q. 1 एमएम का मतलब क्या है?
Ans. 1 एमएम का मतलब ” मिलीमीटर ” होता है।
Q. 100mm 1 इंच है?
Ans. जी नही 100mm 1 इंच नही होता है, बल्कि 100 मिमी बराबर 3.93 इंच होता है।
Watch This For More Information :-
Conclusion
दोस्तों हमें पूरा यकीन है कि आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के मदद से आप जान चुके होंगे कि 1 इंच में कितना मिलीमीटर होता है।
अगर आपके मन में अभी भी इंच और मिलीमीटर से जुड़ा कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।
Also Read :-